मित्रों, किसी भी सामान्य व्यक्ति की मानसिकता सुविधावादी होती है... सच कहूँ तो तटस्थ कोई नहीं है... सभी अपनी सुविधानुसार और अपनी समझ और पूर्वाग्रह से अपना पक्ष लेते हैं.. ठीक इसी प्रकार एक पत्रकार भी मनुष्य ही तो होता है और उसका भी अपना निजी राजनीतिक दृष्टिकोण होता है सो यदि कोई मीडियाकर्मी सोशल मीडिया पर अभिव्यक्ति के अनुशासन के दायरे में रहकर कोई बात कहता है तो लोगों को उससे आपत्ति नहीं होना चाहिए लेकिन हाँ फिर ऐसी स्थिति में उसे प्रतिक्रिया में दूसरे पक्ष के लोगों की बात को भी आदरपूर्वक स्वीकार करना चाहिए! वैसे पक्ष/विपक्ष की बहस से इतर एक बात कहता हूँ कि यदि आप अपने पूर्वाग्रह में कोई झूठ, ग़लत बयानी, तथ्यों को तोड़ मोड़ कर कहेंगे तो फिर आपको लोग आईना दिखाएँगे ही। यह सोशल मीडिया किसी का सगा नहीं और यहाँ हर किसी को ट्रोल किया जाता है, हर किसी को पल भर में वायरल होने की इतनी जल्दबाज़ी है कि लोग अब "देखते ही शेयर करने की" जल्दी में सच झूठ इत्यादि नहीं देखते!
मेरी आपत्ति मीडिया, ब्लॉगर, कार्टूनिस्ट बिरादरी के लोगों से सिर्फ़ इतनी सी है कि आप अपने राजनीतिक दृष्टिकोण को लेकर साफ़ नहीं रहते! वह अपने स्वयं के निजी फ़ेसबुक, ट्विटर इत्यादि पर कुछ भी लिखें क्योंकि यह निजी अभिव्यक्ति के दायरे में आता है लेकिन यही लोग जब कैमरा, माइक इत्यादि लेकर अपने स्टूडीओ में बैठते हैं तो एक ज़िम्मेदारी की नौकरी निभाने के बदले अपनी निजी सोच और पूर्वाग्रह को नहीं छोड़ पाते! इनका काम है न्यूज़ रिपोर्टर द्वारा दी गयी रिपोर्ट के आधार पर न्यूज़ एडिटर द्वारा लिखी गयी स्क्रिप्ट को पढ़कर लोगों को ख़बर दिखाना और न कि अपने पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर एकतरफ़ा सनसनीख़ेज़ ख़बर बनाना! जर्नलिज़म के नाम पर अलग अलग पक्ष/विपक्ष के नेताओं से साँठ गाँठ कर लोगों के मन में किसी के लिए ओपिनीयन बनाना/बिगाड़ना, मानो यह ख़बर न देकर किसी दल के पीआर हों! उदाहरण के लिए बार बार ख़ुद को तटस्थ कहने वाले कार्टूनिस्ट कीर्तिश जब बीबीसी में कार्टून बनाते हुए अपना मोदी विरोध का पूर्वाग्रह नहीं छोड़ पाते तो वह दरअसल अपने पेशे से नमक हरामी कर रहे होते हैं, दूसरे बड़े कार्टूनिस्ट इरफ़ान तो ख़ैर बीमारू हद तक जेहादी रवैया अपनाते हैं, इन्होंने अपने जातिवादी (चौंकिए मत) रवैए के कारण और अपने मोदी विरोध के एजेंडे के कारण सर्जिकल स्ट्राइक, देश की सेना के शौर्य इत्यादि किसी भी मुद्दे पर विपक्ष के ख़राब रवैए को लेकर कुछ नहीं कहा... यह सिर्फ़ मोदी विरोध के अपने एजेंडे पर पगलाए रहते हैं... अपनी पुरानी ब्लॉगर बिरादरी में से भाई ख़ुशदीप सहगल के रवैए को देखकर भी दुःख होता है... एक ज़माने में लॉजिकल बात कहने वाले अब पत्रकारिता में सफलता की सीढ़ियाँ चढ़ते चढ़ते अब राष्ट्रीय मीडिया का बड़ा चेहरा तो ज़रूर बने लेकिन अपना पूर्वाग्रह त्याग नहीं सके और भेड़चाल का हिस्सा बन गए! इन्होंने कई मौक़ों पर कांग्रेस के प्रवक्ता की भाँति व्यवहार किया... उदाहरण के लिए कांग्रेस की हार पर ईवीएम को दोष देकर लोकतंत्र के लिए काला अध्याय कह दिया और जब तीन राज्यों में भाजपा की हार हुई तो इसे लोकतंत्र की जीत बता दिया! इन्होंने तो ख़ैर लंदन में ईवीएम को लेकर कांग्रेस की नौटंकी पर भी कांग्रेस का समर्थन कर दिया था!
वैसे ऐसे भी कई लोग हैं जो मोदी सरकार की हर हरकत का अंधा समर्थन करते हैं... अब यदि कोई गुंडई को जस्टिफ़ाई करने लगे तो उसका क्या कहा जाए? उसके ऊपर मोदी सरकार के कई रणनीतिकारों ने ऐसा माहौल बना दिया कि मोदी सरकार की आलोचना मतलब आप देश विरोधी... न जाने कितने ऐसे क्रांतिकारी पैदा हो गए जिनके पास तनिक भी सहनशक्ति न थी! एक उदाहरण देता हूँ कि जौनपुर/मछलीशहर के सांसद साहब का युवा और जोशीला सोशल मीडिया पीआर मुझे फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो करता था, बाद में इस बालक ने फ़्रेंड रिक्वेस्ट भेजी और मैंने भी ऐक्सेप्ट कर लिया। इस बालक ने एक बार एक पोस्ट लिखी थी कि मड़ियाहूँ बना आदर्श स्टेशन! अब सांसदजी की तरफ़ से पीने के पानी का घड़ा, सीधी की मरम्मत का काम हुआ था, मैंने इसकी पोस्ट पर महज़ इतना कहा कि "यह तो बुनियादी ज़रूरतें हैं न, थोड़ा घर के बाहर निकल कर देखो कि आदर्श क्या है? यहाँ आदर्श के स्थान पर यह लिखो न कि इस स्टेशन पर बुनियादी ज़रूरतों का भी अभाव था और अब बुनियादी ज़रूरतें मुहैया हो गयी हैं।" उस बिचारे की असहिष्णुता का आलम यह था कि वह मुझे ब्लॉक कर अपनी फ़ेसबुक में मेरे ही ख़िलाफ़ अनर्गल प्रलाप करने लगा... मैंने इस अनुभव के समय कहा था कि हमेशा सत्ता से दूर रहे भाजपा को मोदी लहर में जो सफलता मिली है उसके बाद कई ऐसे लोगों को ऐसा अहंकार होगा जो महज़ पाँच वर्ष में ही इन्हें ले डूबेगा.... वह बात अलग है कि देश की विपक्षी पार्टियों ने मूर्खता की हर सीमा पार कर देशवासियों को विकल्पहीनता की स्थिति में ला दिया है और अब तो ख़ैर उन्होंने पाकिस्तान की भाषा बोलना शुरू कर दिया है तो फिर ऐसे में क्या कहा जाए? देश का विपक्ष सरकार का संचेतक होता है लेकिन पिछले चार पाँच सालों में भारत के विपक्ष ने स्वयं को अप्रासंगिक बना दिया है...
यह दोनो ही प्रकार की मानसिकताएँ ख़तरनाक हैं... यह सब झूठ और फ़ॉल्स नैरेटिव सेट करने वाले देश के साथ एक अजीब सा ख़तरनाक मज़ाक़ कर रहे हैं...
यदि आप किसी एक व्यक्ति/दल के सिर्फ़ विरोध/नकारात्मकता को मुखरता से कहते हैं और उसके द्वारा किए गए अच्छे प्रयासों को सिरे से ख़ारिज कर देते हैं तो फिर आपकी प्रासंगिकता पर प्रश्न चिन्ह लग जाता है, तो उदाहरण के लिए यदि आप कांग्रेस के अंध समर्थक पत्रकार हैं तो आप गर्व से कहिए न कि आप अलगाववादियों पर कांग्रेस के नरम और देश की सुरक्षा के प्रति समझौतावादी रवैए का भी समर्थन करते हैं... यदि आप भाजपा के अंध समर्थक हैं तो गर्व से कहिए न कि आप रोजगार के आँकड़ों पर सरकार के रवैए का समर्थन करते हैं... यदि आप असलियत में तटस्थ हैं तो मेहरबानी करके चश्मा साफ़ कर अपने पूर्वाग्रह को त्याग कर अपनी बात कहें.... यदि आप अपना पूर्वाग्रह नहीं त्याग पाते तो विरोध में आने वाली कमेंट्स के लिए भी तैयार रहें...
आम वोटर देशवासियों के लिए मेरी सलाह है कि आप कुछ दिन के लिए अपने तर्क का प्रयोग करें... यह "देखते ही शेयर करें" वाले ट्रैप से बचें... मीडिया के डब्बों में बैठकर स्क्रिप्टेड एजेंडे पर बहस कराने वाले मीडियाकर्मियों के ट्रैप से बचें... उन्हें आपको लड़वाने के लिए ही पैसे मिलते हैं... आप खामखां में अपनी ऊर्जा समाप्त करेंगे.... आपकी ज़िम्मेदारी है कि आप हर राजनैतिक दल का मेनेफ़ेस्टो ख़ुद पढ़े, ख़ुद अपने क्षेत्र के उम्मीदवारों की जाँच करें, योग्य सांसद चुनें... ख़ुद फ़ैसला करें कि आपको केंद्र में कैसी सत्ता चाहिए... अगर आप ख़ुद अपने लिए योग्य की जगह जातिवाद को प्राथमिकता देंगे... उम्मीदवार की जगह इमाम का फ़तवा देखकर वोट देंगे... उम्मीदवार की जगह चर्च द्वारा दिए गए आदेश का पालन करेंगे तो फिर आप उसके बाद के दुष्परिणामों के लिए ज़िम्मेदार भी होंगे... धर्म नहीं... जाति नहीं... सिर्फ़ देश... सिर्फ़ विकास.... सिर्फ़ सेना, सिर्फ़ भारत का नाम... भारत का ध्वज... ही आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए.... इसलिए अपनी अक़्ल लगाएँ... किसी के जाल में न फँसे... अधिक से अधिक संख्या में वोट डालें... देश को मज़बूत करें!
- देव बाबा की डायरी, न्यूयॉर्क, दिनांक: अप्रैल 3, 2019